भीषण गर्मी में राहत की खबर, कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया आनेवाले समय का हाल, कहीं-कहीं लू का भी रहेगा असर
देश के कई राज्यों में लू की स्थिति है. इसी बीच IMD ने शुक्रवार को राहत भरी खबर दी है. भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. ताजा जानकारी देते हुए IMD ने कहा कि आने वाले समय में देश के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
ताजा जानकारी में मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. उत्तर- पश्चिम भारत में आगामी दो दिनों में गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि यहां शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी, बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.
मध्य भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में शुक्रवार से लेकर 29 अप्रैल तक मैदानी इलाकों में और 28 अप्रैल तक मध्य भारत में गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में लू का कहर जारी रह सकता है. इसके चलते मैदानी इलाकों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं IMD ने पूर्वोत्तर भारत को लेकर कहा कि यहां 28-30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है.
बंगाल में BJP को झटका, बीरभूम से प्रत्याशी का नामांकन रद्द
यूपी- बिहार में मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, अभी लोगों को तीन से चार दिनों में राहत मिलने वाली नहीं है. विभाग ने बताया कि इस दौरान बंगाल और ओडिसा के कुछ क्षेत्रों में लू की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, गोवा समेत कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.