ख़त्म हुआ 27 साल का सूखा… मुंबई बना ईरानी ट्रॉफी का चैंपियन…
Irani Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई ने ईरानी टॉफी 2024 का ख़िताब जीत लिया है. यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी के विजेता और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच खेला जाता है. यह मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा लेकिन मैच की पहली पारी में बढ़त के चलते मुंबई को विजेता घोषित किया. मैच की पहली पारी में सरफराज खान के दोहरे शतक की बदौलत टीम ने 537 रन बनाए थे इसके बाद रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने 416 रन बनाए थे.
15 वीं बार विजेता बनी मुंबई…
गौरतलब है की मुंबई ने 15वीं बार ईरानी ट्रॉफी का ख़िताब जीता है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1959-60 में हुई थी तब से लेकर आज तक मुंबई 15 बार यह ट्रॉफी का ख़िताब जीता है. टूर्नामेंट की शुरुआत के प्रथम तीन साल मुंबई ने खिताब जीता था जो मुंबई पहले बॉम्बे की नाम से खेलते थी. वहीँ, रेस्ट ऑफ इंडिया यह ख़िताब 30 बार जीत चुकी है. जबकि 6 बार कर्नाटक की टीम विजेता रही है.
तनुष कोटियान ने खेली शानदार पारी…
मुंबई की टीम ने मैच की चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 153 रन से आगे खेलनी शुरू की. मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 329 रन पर 8 विकेट खो कर घोषित की जिससे बाद मुंबई की बढ़त 450 रन की हो गई. तनुष कोटियन 150 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. एक सत्र से भी कम समय में 451 रनों का पीछा करने की निरर्थकता को जानते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे से हाथ मिलाया, उसी समय रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के लिए ड्रॉ और जीत का संकेत दिया.
ALSO READ: कुमारी संजीवनी राजेश बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी, सरकारी योजनाओं की ली जानकारी
ALSO READ : विश्व सुंदरी पुल से महिला ने लगाई छलांग, जलपुलिस एवं एनडीआरएफ तलाश में जुटी
सरफराज ने लगाया था दोहरा शतक…
भारतीय टीम की मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान मुंबई की तरफ से खेल रहे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाया जिसके चलते मुंबई ने पहली पारी में 500 से अधिक का विशाल स्कोर बनाया और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. मुंबई के विजेता बनने के बाद सरफराज खान को उनके दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.