कुमारी संजीवनी राजेश बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी, सरकारी योजनाओं की ली जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया..
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान के दृष्टिगत शनिवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने अपनी कुर्सी पर इंटरमीडिएट में 92% से उत्तीर्ण तथा वर्तमान में यू पी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को अपने कुर्सी पर बैठाकर प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया. संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर विकास विभाग से संबंधित योजनाएं, सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे विभिन्न लाभपरक स्कीम एवं प्रशासन के कार्यों का प्रतीकात्मक निस्तारण किया.
कुमारी संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यों का निस्तारण करते हुए कहा कि मुझे इस रूप में कार्य करते हुए स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है तथा साथ ही मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तरदायित्व की भावना मेरे अंदर विकसित हुई है. इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यालय में आने वाले फरियादी भी उपस्थित रहे.
कुमारी उन्नति पाण्डेय बनी जिला कार्यक्रम अधिकारी
शनिवार को ही कुमारी उन्नति पाण्डेय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर बैठकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का निस्तारण किया. कुमारी उन्नति पाण्डेय ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी डीके सिंह के कुर्सी पर बैठकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के कार्यों को समझा तथा कुपोषित बालको को दिए जा रहे पोषण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 3 वर्ष से कम उम्र के बालकों हेतु संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से समझा तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त की.
Also Read- विश्व सुंदरी पुल से महिला ने लगाई छलांग, जलपुलिस एवं एनडीआरएफ तलाश में जुटी
कुमारी उन्नति पाण्डेय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर कार्यों को निस्तारण करते हुए कहा कि उन्हें इस पद पर प्रतीकात्मक रूप से कार्य करते हुए महिलाओ एवं छोटे बालकों के पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में कार्यो की समीक्षा करने का विशेष अनुभव प्राप्त हुआ है तथा इससे वह स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रही है.