गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गूंज उठा काशी
वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत मड़वा गांव में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल (30) को गोली मार कर हत्या कर दी। फायरिंग में पान विक्रेता की गुमटी के समीप खड़ा अजीम भी घायल हुआ है। वारदात को लेकर ग्रामीणों में व्याप्त भारी आक्रोश को देखते हुए छह थानों की फोर्स और पीएसी तैनात की गई है।
मौके पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह पहुंच गए। मड़वा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट पहने दो बदमाश किसी को पूछते हुए दिलीप की पान की गुमटी पर आए। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में पान विक्रेता दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई और गुमटी के समीप खड़ा अजीम घायल हो गया। घायल युवक को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। वारदात की जानकारी पाकर पांच थानों की फोर्स के साथ एसएसपी आनंद कुलकर्णी घटनास्थल पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: हर्षवर्धन कपूर ने गुदवाया बहनों के नाम का टैटू, यूजर्स बोले – भाई हो तो ऐसा
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच से क्षेत्र की घेरेबंदी करा कर संदिग्धों से पूछताछ कराई जा रही है।फिलहाल वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस वारदात की वजह जमीन विवाद और पुरानी रंजिश को मान कर तफ्तीश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)