Ministry of Health का बड़ा बयान, हम लोकल ट्रांसमिशन के चरण में हैं
Corona Virus : केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटर बनाने को कहा
Corona Virus संक्रमण को लेकर Ministry of Health ने कहा है कि हम स्थानीय स्तर पर इसके प्रसार होने के चरण में पहुंच गए हैं।
Ministry of Health का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा उल्लंघन करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिससे देश में Corona Virus पॉजिटिव मरीजों की संख्या और इससे होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कहा जा रहा है कि ऐसी स्थिति में 21 दिन का लॉकडाउन नाकाफी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ISIS : कोरोना वायरस लॉकडाउन का फायदा उठाने की फिराक में आतंकी
Corona Virus : केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटर बनाने को कहा
Corona Virus के रोगियों के इलाज में किसी भी तरह की कमी से निपटने के लिए केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटरों का निर्माण करने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि ये कंपनियां वेंटिलेटर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना की जानकारी के लिए इस प्लेटफार्म पर अधिक निर्भर लोग
मारुति और महिंद्रा से वेंटिलेटर के निर्माण की संभावना
सरकार ने पहले कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जैसे मारुति और महिंद्रा से वेंटिलेटर के निर्माण की संभावना पर काम करने को कहा था।
महिंद्रा के इंजीनियर वेंटिलेटर पर काम कर रहे
वर्तमान में महिंद्रा समूह के इंजीनियर वेंटिलेटर के प्रोटोटाइप के निर्माण पर काम कर रहे हैं, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया ने वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एगवा हेल्थकेयर के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है।
अमेरिका में फोर्ड मोटर और जीएम जैसी कंपनियों को जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण में लगाया गया है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)