राष्ट्रपति चुनाव के लिए मीरा ने किया नामांकन-पत्र दाखिल
राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार(Meira Kumar) ने बुधवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस और वाम दलों सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेता इस मौके पर मीरा कुमार के साथ संसद भवन के गेट संख्या-एक पर इकट्ठे हुए और बाद में नामांकन दाखिल करने के लिए लोकसभा महासचिव के चैम्बर में गए।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्र, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।
Also read : बिहार : व्यवसायी की हत्या, उग्र भीड़ ने फूंके पुलिस वाहन
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नहीं उपस्थित थे। संसद भवन पहुंचने से पहले मीरा कुमार महात्मा गांधी के स्मारक स्थल राजघाट और अपने पिता बाबू जगजीवन राम के स्मारक समता स्थल पर गईं।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया भी इस अवसर पर मौजूद थे।
मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)