उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल, बेखौफ अपराधी : मायावती
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को आगरा में छात्रा को जिंदा जलाए जाने वाले मामले में बयान दिया है। मायावती ने आगरा की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मायावती ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए है।
प्रदेश में लगातार महिलाओं से संबधित अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बेखौफ अपराधी सरेराह लड़की को जिंदा जला कर फरार हो जाते हैं सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है।
अखिलेश और डिंपल ने भी जाहिर की थी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने मामले में ट्वीट करके प्रतिक्रिया जहिर की थी।डिंपल यादव ने ट्वीट में लिखा है घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। घटना को बेदह दर्दनाक निंददनीय और शर्मनाक बताया है। डिंपल यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है।उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि लिखा है कि आगरा की संजली की जान बचायी न जा सकी।
आज प्रदेश के हर माता पिता की मांग है कि उसको जलाकर मारने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा ना जाए और न ही कोई राजनीतिक बहाना बनाया जाये।
डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना पर राजनीति ना करें
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा मृतक छात्रा के परिवार से मिलने पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व कन्नौज सांसद डिंपल यादव के ट्वीट का पलटवार करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ट्टीट करके राजनीतिक न करे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आगरा में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बक्क्षा नहीं जाएगा। जल्द से जल्द उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)