मायावती ने स्वीकार किया उद्घाटन का न्यौता, बोली- सरकार ने बनाया तो वही करे उद्घाटन
नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का मुद्दा तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अभी तक एकजुट हुए 19 विपक्षी दलो के ही बयान सामने आ रहे थे। लेकिन जैसे ही 6 अन्य दलों ने उद्घाटन समारोह का समर्थन किया, तो मानो बयानों की झड़ी लग गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने नये संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा कराए जाने का समर्थन किया है। इसके साथ ही मायावती ने एक तीर से दो निशाने भी लगा डाले। एक ओर तो मायावती ने उद्घाटन कार्यक्रम का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया और दूसरी ओर राष्ट्रपति द्रौपदी द्वारा उद्घाटन कराने की मांग पर व्यगं भी कर दिया। मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों के ये राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोचना चाहिए था।
मायावती ने बहिष्कार को बताया अनुचित
बता दें, नए संसद भवन के पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन का कांग्रेस, टीएमसी, राजद समेत 19 पार्टियों ने विरोध किया है। 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का इन पार्टियों ने बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाना चाहिए। इसपर मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है।
उद्घाटन को महिला सम्मान से जोड़ना अनुचित – मायावती
मायावती ने नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा कराए जाने की मांग पर व्यंग कर दिया। उन्होंने कहा कि इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित है। विपक्षियों को यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था। अब उद्घाटन समारोह को आदिवासी राष्ट्रपति महिला बोलकर जोड़ने से कोई राजनीतिक लाभ नही होगा।
मायावती ने आमंत्रण स्वीकृति की दी जानकारी
मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि देश को समर्पित को होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।
वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेंगे, तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी।
Also Read : AC इस्तेमाल कर रहें हैं तो सावधान! घरों से निकल रहीं जहरीली गैसें, खरीदने से पहले जान लें ये बातें