दिल्ली: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने से पूर्व मंत्री सत्‍येंद्र जैन की हालत गंभीर

0

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन बताया जा रहा है कि सत्‍येंद्र जैन की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें LNJP अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। मंत्री को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि आज सुबह ही जेल के अंदर चक्कर आने से तिहाड़ जेल के बाथरूम में सत्‍येंद्र जैन गिर गए थे। बाथरूम में गिरने से सत्‍येंद्र जैन को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि सत्‍येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है।

जेल के बाथरूम में चक्कर खाके गिरे…

बता दें कि आज सुबह ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन चक्कर आने के बाद तिहाड़ जेल में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब उनकी हालत बिगड़ते देख जैन को LNJP अस्पताल शिफ्ट किया गया है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था। आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।”

AAP ने दी सत्येंद्र जैन की हेल्थ अपडेट…

धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।’’ जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था।

Also Read: वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास, 138 घंटे तक रामचरित्र मानस गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More