वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास, 138 घंटे तक रामचरित्र मानस गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
लखनऊ: काशी में रहने वाले केरल के जगदीश पिल्लई ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 138 घंटे तक रामचरित्र मानस को गाने के रूप में गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. लेखक और रिसर्चर डॉ. जगदीश पिल्लई ने यह गाना गाकर तैयार किया है. 15 हजार से ऊपर चौपाइयों को लयबद्ध कर के संगीत के साथ सजाकर दुनिया का सबसे लंबा गीत बना दिया है. इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. इसके पहले यह रिकॉर्ड 115 घंटे 45 मिनट का इग्लैंड के एक म्यूजिक बंद के नाम था. जगदीश को इस अवसर पर बधाई देने के लिए खुद यूपी सरकार के मंत्री दया शंकर मिश्रा भी पहुंचे और रामचरित्ररितमानस के इस गाने को सुना.
जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास…
जगदीश पिल्लई ने रामचरितमानस को 138 घंटे 41 मिनट और 2 सेकंड में गाकर दुनिया के सबसे लंबे गाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इन्होने पहले भी अन्य विविधाओं में रिकॉर्ड प्राप्त किए हैं. लेकिन इसबार इनके इस रिकॉर्ड की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, यह दुनिया का सबसे लांगेस्ट गाना बन गया है. भारत से पहले यह रिकॉर्ड यूनाइटेड किंगडम के नाम था. जोकि 115 घण्टे 45 मिनट का था.
इस गाने को दुनिया भर के आधिकारिक म्यूजिक चैनल्स जैसे एप्पल म्यूजिक, स्पॉटीफाई, अमेजन म्यूजिक आदि 100 से ज्यादा प्लेटफार्म पर प्रसारित कर चुके हैं.
यहां सुने पूरा म्यूजिक : https://music.apple.com/ba/album/shri-ram-charit-manas-pt-43/1679642421?i=1679642445
कोविड काल में बंद रही रिकॉर्डिंग…
वहीं डॉ. जगदीश पिल्लई ने अपने से बनाए गए धुन में कई साल की कड़ी मेहनत और लगन से खुद गायन करके 138 घंटे 41 मिनट 02 सेकंड का लंबा गाना बनाकर, आधिकारिक तरीके से दुनिया भर में प्रसारित करके उस रिकॉर्ड को अब भारत के नाम कर लिया है. जगदीश पिल्लई की ओर से मई 20, 2019 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमों के आधार पर वीडियोग्राफी के साथ इसकी रिकॉर्डिंग शुरू हुई. कोविड महामारी की वजह से एक साल से ज्यादा रिकॉर्डिंग बंद रहा, उसके बाद फिर शुरू हुआ और नवंबर 10, 2022 को रिकॉर्डिंग पूरा किया गया.138 घंटे 41 मिनट 02 सेकंड का गाना तैयार करने में रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, मिक्सिंग सहित चार साल में 63 दिन और 295 घंटे का समय लगा.
डॉ पिल्लई बना चुकें हैं पांच बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड…
1. सबसे कम समय में एनीमेशन मूवी बनाकर 2012 में एक कैनेडियन का रिकॉर्ड तोड़ा था. केनेडियन ने जो काम छः घंटे में किया था. डॉ पिल्लई ने इसे साढ़े 3 घंटे में करके अपने नाम किया.
2. भारत का झंडा एवं पोस्टकार्ड को लेकर 16300 पोस्टकार्ड से “लांगेस्ट लाइन ऑफ पोस्टकार्ड” चीन का रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम किया था.
3. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान के तहत “लार्जेस्ट पोस्टर अवेयरनेस कैंपेन” करके तीसरी बार गिनीज़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था.
4.योगा जन जागरूकता” अभियान के तहर सबसे लंबा लिफाफा बनाकर चौथी बार अपना नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें : संविधान पर बहस! अनुच्छेद 74(1)-84 में राष्ट्रपति अहम, जानिए किसने किया था पुरानी ससंद का उद्घाटन