योगी आदित्यनाथ के चुनावी वादे पर अमल ! उन्नाव का मियागंज अब होगा मायागंज…
यूपी में योगी राज आने के बाद से लगातार शहरों और प्रमुख स्थानों के नाम बदलने का चलन देखा गया है। इसी क्रम में अब उन्नाव जिले में मियांगंज ग्राम पंचायत का नाम बदलने का प्रस्ताव किया गया है।
उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मियागंज द्वारा मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। ये प्रस्ताव शासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा के दौरान वादा किया था कि चुनाव जीतने पर मियागंज का नाम मायागंज किया जाएगा।
पिछले चुनाव में किए गए योगी आदित्यनाथ के वादे को अब आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने की कार्यवाही की जा रही है।
जब से यूपी में योगी सरकार आई है सूबे के कई शहरों और जगहों के नाम या तो बदले जा चुके हैं या बदलने के प्रस्ताव हैं। इसी कड़ी में अब उन्नाव की ग्राम पंचायत मियांगंज का नाम जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने खुद को बताया ‘बड़ा हिंदू’, योगी आदित्यनाथ ने कहा- उनके अब्बाजान तो…
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब बस्ती का नाम बदलने की तैयारी