शहीद की बेटी का कन्यादान करने पहुंचे डीएम, नहीं रहा खुशी का ठिकाना
जम्मू में तैनात बीएसएफ के जवान 2018 में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के बाद उनकी बेटी ने अपनी शादी में कन्यादान करने के लिए डीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया।
इस आग्रह की देवरिया डीएम ने मान रखा और शादी में पत्नी सहित आशीर्वाद देने पहुंचे। स्टेज पर वर-वधू (शिवानी रावत और राजन रावत) को आशीर्वाद के साथ ही उपहार भी भेंट किया।
2018 में हुए शहीद-
गौरतलब है कि सलेमपुर के मझौली राज निवासी अजय कुमार रावत बीएसएफ में 88 बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह जम्मू के उधमपुर में तैनात थे।
25 अगस्त 2018 को ड्यूटी के दौरान में हादसे में उनकी जान चली गई। पत्नी मीरा देवी और उनके दो बेटे अभिलाष और अश्वनी हैं, तीसरी बेटी शिवानी है जिसकी शादी मंगलवार को हुई।
डीएम की हर ओर हो रही चर्चा-
शिवानी ने एक पत्र लिखकर डीएम अमित किशोर को अपना कन्यादान करने के लिए इच्छा जताई थी। इस इच्छा को डीएम मना न कर सके।
डीएम अमित किशोर अपनी पत्नी के साथ दिवंगत जवान की बेटी को आशीर्वाद देने उसके मंडप में पहुंचे। शिवानी और उसकी मां इस बात से बहुत खुश नजर आईं।
यह भी पढ़ें: BSF 56वां स्थापना दिवस : पीएम मोदी बोले- भारत को BSF पर गर्व; शाह ने जवानों को किया सैल्यूट
यह भी पढ़ें: पहली बार पीपीई किट पहने नजर आए PM मोदी, देखिए Exclusive PHOTOS
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]