कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर आज शनिवार को कोई बड़ी खबर आ सकती है। वैक्सीन से जुड़ें कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने में जुटी जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा किया।
पीएम मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने जाइडस कैडिला के चेयरमैन पंकज पटेल से कोरोना वायरस वैक्सीन के बारे में सलाह मशविरा किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने वैक्सीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं। इसके बाद पीएम मोदी खुद प्रयोगशाला में खुद जाकर वैक्सीन का तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी पीपीई किट पहने नजर आए।
पीएम मोदी वैक्सीन के प्लांट में समझ रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट का प्रोसेस क्या है और कैसे उसकी बॉटलिंग होती है या फिर कैसे वैक्सीन का स्टॉक तैयार किया जाता है। बता दें कि यह वैक्सीन अभी ट्रायल के दूसरे चरण में है।
अहमदाबाद में जायडस कैडिला का प्लांट है। यह कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से स्वदेशी है। हालांकि इस वैक्सीन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद प्रधानमंत्री पुणे और हैदराबाद की लैब में भी जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार से बनारस पहुंची कोरोना वैक्सीन की सियासत, सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध
यह भी पढ़ें: जानें, राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर क्या कहा ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]