BSF 56वां स्‍थापना दिवस : पीएम मोदी बोले- भारत को BSF पर गर्व; शाह ने जवानों को किया सैल्‍यूट

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इसने खुद को एक बहादुर सैन्य बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को इसकी स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। बीएसएफ ने देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता में अटूट विश्वास रखते हुए बीएसएफ को एक बहादुर सैन्य बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। भारत को बीएसएफ पर गर्व है।”

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के तुरंत बाद, 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ का गठन हुआ था।

BSF 56th Raising Day.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस पर बीएसएफ को शुभकामनाएं दी।

शाह ने ट्वीट कर कहा, “बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को सदैव चरितार्थ किया है। आज बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं। भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है।”

यह भी पढ़ें: नहीं मिला इंसाफ तो उठा लूंगा हथियार : BSF जवान

यह भी पढ़ें: बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किया जा सकता है तैनात

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More