क्या टीके बनाने के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ा?
वैश्विक बाजारों में लिवाली से भी शुभ संकेत
मुंबई : टीके बनाने के सकारात्मक संकेतों से व वैश्विक बाजारों Market में लिवाली से संकेत लेते हुए आज घरेलू शेयर Market के कारोबार की शुरुआत भी अच्छी बढ़त के साथ हुई। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। और 12 बजे के आसपास यह बढ़त 1067 अंकों की हो गई। इस वक्त सेंसेक्स 33,784 के स्तर पर देखा गया। निफ्टी पर भी 9,800 अंकों से ऊपर कारोबार हो रहा है।
मजबूत विदेशी संकेत बड़ा कारण
मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से भारतीय शेयर Market गुरुवार को आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स करीब 850 अंकों की छलांग लगाकर 33500 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी करीब 240 अंक उछला। सुबह 9.32 बजे 844.02 अंकों यानी 2.58 फीसदी की तेजी के साथ 33564.18 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 230.25 अंकों यानी 2.41 फीसदी की तेजी के साथ 9783.60 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 661.03 अंकों की बढ़त के साथ 33381.19 पर खुला और 33569.41 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 200.15 अंकों की तेजी के साथ 9753.50 पर खुला और 9794.90 तक उछला।
तबाही से निजात की खबरों से बाजार चढ़ा
कोरोनावायरस के संक्रमण से मची तबाही से निजात पाने के लिए इसके टीके बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयोगों के सकारात्मक नतीजे मिलने से Market का मनोबल बढ़ गया है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी भारी लिवाली की
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपने लघु अवधि की नीतिगत दरों को शून्य के करीब रखने से वैश्विक Market में सकारात्मक माहौल देखा गया। वहीं शंघाई और टोक्यो जैसे प्रमुख एशियाई शेयर Market में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इनका असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 722.08 करोड़ रुपये की लिवाली की।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के चेस्ट स्पेशलिस्ट का सुझाव, थूकें नहीं निगल जाएं
यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)