राहत ! टैरिफ पर रोक, शेयर बाजार में तेजी…

Share Market: शेयर बाजार में आज कई दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty आज सुबह से ही हरे निशान पर करोबार करते दिखे. शुरूआती करोबार में सेंसेक्स 1200 अंकों की बढ़त के साथ खुला जबकि NIfty भी 350 से अधिक अंकों के साथ खुली.

Tata के शेयर में तेजी…

बता दें कि टाटा स्टील और टाटा मोटर्स समेत टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर बड़ी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. दरअसल यह तेजी यूएस टैरिफ पर लगी 90 दिन की रोक के बाद देखने को मिल रही है. इससे पहले 10 अप्रैल को अमेरिका समेत एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. जापान, ताइवान और सिंगापुर के मार्केट 10-10 फीसदी तक चढ़ गए थे लेकिन, आज ये ग्लोबल मार्केट दबाव के साथ काम कर रहे हैं. उधर, आज सुबह से गिफ्ट निफ्टी ढाई फीसदी की तेजी दिखा रहा है.

ALSO READ: तीन साल बाद फिर उड़ा दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर विमान Airbus A380

सोने की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर, पहली बार 3,200 डॉलर के पार

सोने की कीमत शुक्रवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में 1.3% तक चढ़ते हुए नई ऊंचाई 3,200 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि वैश्विस स्तर पर अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं हैं और निवेशकों को एक सुरक्षित विकल्प की तलाश है. सोना लगातार दूसरे दिन 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ.

ALSO READ: Rahul को जाना चाहिए RSS शाखा, इस नेता ने दी सलाह…

शेयर बाजार में तेजी की आशंका…

बता दें कि ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ से 90 दिनों की राहत मिल गई है. व्हाइट हाउस की ओर से भारत से 90 दिनों के लिए टैरिफ हटाने का आदेश जारी कर दिया है. ये राहत 9 जुलाई तक रहेगी. वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई तक दोनों देश एक ऐसे मोड़ पर पहुंच जाएं जहां अमेरिका को दोबारा से टैरिफ लगाने की जरूरत ही ना पड़े.