टैरिफ की मार, खुलते ही गिरा शेयर बाजार…

Share Market: ट्रम्प का टैरिफ लागू होते ही आज शेयर बाजार एक बार फिर धड़ाम हो गया. sensex 550 और निफ़्टी 178 अंकों की गिरावट के साथ खुला.दिन के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 558 अंक और Nifty 178 अंक टूटकर खुला. बता दें की कल यानि 8 अप्रैल को बाजार में थोड़ा सुधर देखा गया था लेकिन आज एक बार फिर बाजार गिर गया और अधिकतर शेयर लाल निशान पर खुले.

अमेरिकी बाजार में गिरावट

लगातार चौथे दिन अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही. एसएंडपी 500 लगभग एक साल में पहली बार 5,000 से नीचे बंद हुआ. सूचकांक अब 19 फरवरी को अपने रिकॉर्ड हाई से 18.9% नीचे है, जो कि 20% की गिरावट के करीब है जो एक मंदी का संकेत दे रहा है. वहीं, डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 320 अंक गिरकर 37,645.59 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 1.57% गिरकर 4,982.77 पर बंद हुआ.

Also Read : क्या आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रही दुनिया ?…

भारतीय बाजारों में चीन का असर…

बता दें कि, ट्रंप टैरिफ ने दुनियाभर के बाजारों में हलचल मचा दी है. जहां भारत में बाजार और निवेशकों की नजर आज RBI के फैसले पर है वहीं, चीन पर 104 फीसदी टैरिफ वाला बयान बाजार में एक बार फिर घमासान मचा दिया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर लगाए गए टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने अमेरिका पर 34% टैरिफ लगाया था.

ट्रंप ने 8 अप्रैल तक इसे वापस लेने को कहा था जिसे चीन ने नहीं माना. अब अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामान पर 104% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

Also Read : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में 4 आतंकियों को उम्र कैद…

भारतीय फार्मा कंपनियों पर असर

भारत अमेरिका को दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर है. ऐसे में ट्रंप के इस फैसले का सीधा असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा. Sun Pharma, Lupin, Dr. Reddy’s, Aurobindo Pharma और Gland Pharma जैसी कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी निर्भर हैं और उनके शेयर बुधवार को दबाव में नजर आए.