UP: कानून व्यवस्था के मद्देनजर कई PPS अफसरों का तबादला, जानें- किसे कहां मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी शासन ने एक बार फिर अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है।
छह अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के छह अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। शासन की ओर से जारी तबादले की सूची के अनुसार स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी अनिल कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ बनाया गया है। उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ राजेश कुमार सिंह द्वितीय का स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ पद पर किया गया है।
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
इसके साथ ही उप सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर राकेश को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर जियालाल को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक प्रॉटोकाल प्रयागराज डॉ. मनोज कुमार को उप सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ तैनात किया गया है। इसी प्रकार उप सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ कुलदीप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक प्रॉटोकाल प्रयागराज बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने बाढ़ प्रभावित 19 जिलों के किसानों को किया 113.21 करोड़ का भुगतान
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग से वांटेड घोषित किये गये ये दो IPS अफसर, तलाश में जुटी कई टीमें; जानें पूरा मामला…
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले IPS अफसरों का तबादला, मुख्यमंत्री ने दिये SP को हटाने के निर्देश