गोरखपुर हत्याकांड: बेजान हालत में चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर लाए थे मनीष को कमरे से बाहर, वीडियो आया सामने…
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में ‘पीट-पीटकर हत्या’ मामले में एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह सीसीटीवी फुटेज उस वक्त की है जब पुलिस मनीष गुप्ता को जब कमरे से निकालकर अस्पताल जाने के निकल रही हैं।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मनीष गुप्ता के शरीर में कोई हरकत होती नहीं दिख रही है।
जब मनीष को होटल के कमरे से जब लाउंज में लाया गया, तब मौके पर इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह भी मौजूद थे।
मनीष का हाथ-पैर पकड़कर बाहर आ रहे पुलिसकर्मी-
लहूलुहान मनीष गुप्ता को उठाकर ले जाते दिखे पुलिसवाले, सामने आया होटल के अंदर का वीडियो…#ManishGuptaCase #Gorakhpur pic.twitter.com/ep2DGVKPWg
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 7, 2021
मनीष कुमार गुप्ता (36 वर्ष) गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर स्थित कृष्णा पैलेस के 512 नंबर कमरे में ठहरे थे।
बताया जा रहा है कि करीब 12 बजे के आसपास इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा के साथ होटल कृष्णा पैलेस पहुंचे थे।
कमरे में सवाल-जवाब के बीच जो हालात हुए हो, लेकिन कमरा नंबर 512 के बाहर का नजारा साफ है।
इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी मनीष का हाथ-पैर पकड़कर बाहर आ रहे हैं। एक दरोगा ने तौलिया रिसेप्शन पर खड़े एक शख्स को दे दिया।
मनीष के शरीर में नहीं थी कोई हरकत-
लहूलुहान मनीष गुप्ता को उठाकर ले जाते दिखे पुलिसवाले, सामने आया होटल के अंदर का वीडियो…#ManishGuptaCase #Gorakhpur pic.twitter.com/ep2DGVKPWg
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 7, 2021
बता दें कि 512 नंबर कमरे से एक तौलिया मिला था, जो खून से सना हुआ था। माना जा रहा है कि कहां ये वही तौलिया तो नहीं है, जो रिसेप्शन पर खड़े शख्स को दरोगा ने दिया था।
फिलहाल सभी सीसीटीवी फुटेज एसआईटी के पास है।
27 सितंबर की रात जब कारोबारी मनीष गुप्ता को पुलिसकर्मी कमरा नंबर-512 से बाहर लाए तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी।
मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह ने ही बेजान-से मनीष को दूसरे दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ लिफ्ट से नीचे भिजवाया।
यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता हत्याकांड : आरोपी पुलिसवालों को बचाने का दांव ? ADG ने उछाली होटल में ‘भगदड़’ की थ्योरी !
यह भी पढ़ें: पुलिस पर लगे दाग को और गहरा कर रहा मनीष गुप्ता का आखिरी फोन कॉल, पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल