मैनचेस्टर हमला : 2 और संदिग्ध गिरफ्तार
ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरिना में हुए आतंकवादी हमले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस संबंध में मैनचेस्टर पुलिस ने शनिवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, शहर के चिथाम हिल इलाके में अधिकारियों ने एक घर में घुसने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट का सहारा लिया और 20 तथा 22 साल के दो युवकों को आतंकवादी हमलों के शक में गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की जांच के दौरान अब तक 13 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें दो लोगों को बिना किसी आरोप के छोड़ दिया गया।
मैनचेस्टर में आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले हमलावर के दो चचेरे भाइयों से हमले के बारे में पूछताछ जारी है, क्योंकि पुलिस ने कहा है कि वे इस बात से आश्वस्त हैं कि उन्हें आतंकवादियों के नेटवर्क का पता है।
आबिदी के चचेरे भाइयों-अब्दरहमान तथा अब्दुल्लाह फोरजानी को शहर के फालोफील्ड इलाके के एक मकान से इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।
सशस्त्र अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह फेडअवे बार्बर शॉप पर छापेमारी की थी, जिसे आबिदी के चचेरे भाई चलाते हैं और वहां से कई चीजें जब्त कीं।
पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि आबिदी ने दुकान के हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल बम बनाने में किया हो, जिसे हेयर ड्रेसिंग में इस्तेमाल किया जाता है।
ब्रिटेन के शीर्ष आतंकवाद रोधी अधिकारी मार्क रॉली ने कहा कि जासूसों ने कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं और कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं।
ये दोनों गिरफ्तारियां हमले के बाद शुरू किए गए सुरक्षा अभियान के तहत हुई है।
गौरतलब है कि सोमवार रात को मैनचेस्टर एरिना में हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।
यह हमला अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के ठीक बाद हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)