विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने दिव्यांग को मारा थप्पड़

0

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे जवान आए दिन श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदारों के साथ बदसलूकी करते हैं और मामले को सिर्फ कार्रवाई का भरोसा देकर सलटा दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला आज उस वक्त सामने आया, जब एक दिव्यांग दुकानदार से पीएसी के जवान को धक्का लगने के बाद जवान संग उसकी हाथापाई हो गई।

also read : जनता दरबार में पहुंची ‘आप’, खत लिख कर पूछा सवाल

मामला इस कदर तूल पकड़ा कि स्‍थानीय दुकानदार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।वाराणसी के काशी विश्वनाथ गली के कोतवालपुरा के एक दिव्यांग सर्राफ़ा व्यवसाई मुकुंद लाल विश्वकर्मा ने बताया कि आज सुबह विश्वनाथ गली की ओर से जाते समय वहां मौजूद एक पीएसी के जवान को उससे धक्का लग गया। सुरक्षा में तैनात जवान ने इतनी सी बात पर मुकुंद को थप्पड़ मारा और अपशब्द कहने लगा, जिसका अन्य दुकानदार ने विरोध किया। इस पर सुरक्षाकर्मी अन्य दुकानदारों से उलझ गए।

एसएसपी से विभागीय कार्रवाई कराने का आश्‍वासन दिया

धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता गया और इसके बाद दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकान बंद कर दी। विरोध की सूचना पर तत्काल ज्ञानवापी के सुरक्षा अधीक्षक मौक़े पर पहुंचे। उन्‍होंने लोगों को शांत करा कर सुरक्षाकर्मी के ख़िलाफ़ विश्वनाथ गली व्यावसायिक समिति से लिखित शिकायत लेकर एसएसपी से विभागीय कार्रवाई कराने का आश्‍वासन दिया, जिसके बाद दुकानदार शांत हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More