दो ट्रेनों की टक्कर से बांग्लादेश में बड़ा रेल हादसा, इतने लोगों ने गंवाई जान …

0

बीते सोमवार की शाम बांग्लादेश के किशोरगंज से बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है, यह हादसा इतना भयंकर था कि, इस हादसे में मौके पर 15 लोगों की मौत हो गयी वही 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही ट्रेन में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरब में एक यात्री ट्रेन मालगाडी में जा टकराई .

पुलिस अधिकारी हादसे की बताई ये वजह

वही स्थानीय मीडिया की मानें तो, इस हादसे में कई यात्री जख्मी हो गए है और वही कई यात्री डिब्बे में फंसे हुए है. इसके साथ ही हादसे की सूचना मिलते हुए घटनास्थल पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वही मामले के पड़ताल कर रहे स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है. बताया गया है कि यह दुर्घटना शाम करीब 4 बजे हुई है. रेलवे की लापरवाही सामने आई है क्योंकि दोनों ट्रेने एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिसकी वजह से हादसा हुआ है.’

also read : Horoscope 24 october 2023 : दशहरे पर इन राशियों पर बन रहा शनि का योग, पढ़े आज का राशिफल 

आखिर क्य़ों होते है बांग्लादेश में इतने ट्रेन हादसे ?

यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश में कोई बडा ट्रेन हादसा हुआ है. लेकिन ये चिंता के साथ – साथ सवाल का भी विषय है कि, ‘आखिर इतने सारे हादसे होने की वजह आखिर है क्या ? इस सवाल का जवाब देते हुए भैरब फायर स्टेशन के अधिकारी मोशर्रफ हुसैन ने बताया कि, हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. बचावकर्मियों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और अबतक 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बता दें कि बांग्लादेश में ट्रेन दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. आए दिन कहीं न कही हादसे की जानकारी सामने आती रहती है. ये हादसे अक्सर खराब सिग्नलिंग, लापरवाही, पुरानी पटरियों या अन्य जर्जर बुनियादी ढांचे के कारण होती हैं.’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More