यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, ट्रक – कार की टक्कर में पांच की मौत…

यूपी के जिला शाहजहांपुर से गुरूवार को बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर ट्रक-कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी भी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुआ परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था. उसी दौरान मदनापुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही हादसे में जख्मी सभी पांच लोगों की हालत देख मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैयपाल चौराहे के पास बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे कटरा की ओर जा रही एक कार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई. हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरी ओर टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार के अंदर देखा तो सभी यात्री खून से सने पड़े थे.

कार में सवार मौजूद लोगों में कोई भी कुछ बोल पाने की हालत में नहीं था. आनन फानन में ग्रामीणों ने तुरंत कार में सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल यात्रियों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया. वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Also Read: महाकाल मंदिर में बंपर चढावा, 1 अरब के पार हुई धनराशि..

हादसे में 2 महिला, 2 बच्चों समेत एक पुरूष की मौत

बता दें कि इस हादसे में मारे गए पांच लोगों में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरूष हैं. हादसे में जख्मी हुए सभी पांच लोगों में तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चल रहा है. हादसे के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस घटनास्थल पर पहुंचे. इस हादसे को लेकर शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, ”हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 5 लोग घायल हैं. हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को सही इलाज मिल सके. अगर कोई कमी लगती है तो घायलों को हायर सेन्टर रेफर किया जाएगा.”

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुल पांच लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.”

Hot this week

औरंगजेब का जल्द हटेगा मकबरा, एक्शन में महाराष्ट्र सरकार

Politics News: बादशाह औरंगजेब मामले को लेकर इन दिनों...

होली पर खुशखबरीः दिल्ली-पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत

होली के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के...

चालक-परिचालकों की बल्ले-बल्ले, रोडवेज कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

अमेठी: होली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी...

Topics

औरंगजेब का जल्द हटेगा मकबरा, एक्शन में महाराष्ट्र सरकार

Politics News: बादशाह औरंगजेब मामले को लेकर इन दिनों...

होली पर खुशखबरीः दिल्ली-पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत

होली के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के...

चालक-परिचालकों की बल्ले-बल्ले, रोडवेज कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

अमेठी: होली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी...

Related Articles

Popular Categories