महाकुंभ 2025: वैदिक मंत्रों के बीच पीएम मोदी ने किया संगम अभिषेक, उतारी त्रिवेणी की आरती, लिया वैश्विक कल्याण का संकल्प

0

महाकुंभ 2025:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा पर त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना कर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहे महाकुम्भ के सफल आयोजन की कामना की. पीएम मोदी ने इस अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी की आरती कर वैश्विक कल्याण का भी संकल्प लिया. तीर्थ पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने त्रिवेणी में अक्षत, चंदन, रोली, पुष्प और वस्त्र भी अर्पित किए. इससे पूर्व पीएम मोदी ने प्रमुख साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया. इस अवसर पर पीएम के साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.

निषादराज क्रूज से संगम तट पर पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पर पहुंचे. किला घाट पर फ्लोटिंग जेटी से होते हुए वो क्रूज पर सवार हुए. सफेद कुर्ता-पजामा, नीली जैकेट, मैरून रंग की शॉल पहने पीएम मोदी ने क्रूज पर सवार होने के बाद डेक पर खड़े होकर यमुना की लहरों को निहारा. यहां से वह घूम-घूमकर पूरे क्षेत्र का अवलोकन भी करते नजर आए. इसके बाद रिवर क्रूज पर विहार का भी आनंद उठाया. संगम नोज पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक बार फिर उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने साधु संतों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया. इस दौरान एक संत ने उन्हें मोतियों की माला भी भेंट की.

Also Read: अंतरिक्ष से होगी महाकुंभ की निगरानी, इसरो की सैटेलाइट से दिखेगा अद्भुत नजारा…

संगम की उतारी आरती, किया दुग्धाभिषेक

यहां से पीएम सीधे संगम नोज पर बने पंडाल में पहुंचे. यहां उपस्थित तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें आसन ग्रहण कराया. पीएम के अगल-बगल में सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी आसन ग्रहण किया. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने उनसे आचमन भी कराया. पीएम मोदी ने खड़े होकर त्रिवेणी का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया. पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल ने अक्षत, चंदन, रोली और पुष्पमाला के साथ ही त्रिवेणी में वस्त्र भी अर्पित किया. इसके बाद पीएम ने संगम आरती भी की. अंत में पीएम मोदी ने विशेष रूप से सजाए गए प्रांगण में फोटोशूट भी कराया.इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More