मध्य प्रदेश निकाय चुनाव : भाजपा 25, कांग्रेस 15 पर आगे

0

मध्य प्रदेश में 43 नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव की मतगणना को भारी सुरक्षा इंतज़ामो को बीच जारी हैं । आज मध्य प्रदेश में अध्यक्ष पद के लिये 161 और पार्षद पद के लिये 2,133 पर भाग्य का फैसला होना है ।

read more :   जर्मनी एयरलाइंस, एयर बर्लिन होगा दिवालिया

भाजपा 25 स्थानो पर आगे है , शिवराज ने कहा कार्यकरताओ के मेहनत की जीत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार 25 स्थानों पर आगे हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 15 स्थानों पर आगे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना का काम अंतिम चरण में है। राज्य के 43 नगरीय निकायों में से 25 पर भाजपा और 15 स्थानों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। तीन स्थानों पर निर्दलीय दोनों दलों से आगे हैं। भाजपा काफी आगे जाते दिख रही हैं निर्दलीय दलो की भागेदारी का महत्व कितना होगा यह बाद में ही पता चलेगा ।

मतगणना के आधार पर भाजपा और कांग्रेस मे उत्साह का महौल हैं

मतगणना के रुझान के आधार पर भाजपा और कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है।

कांग्रेस ने कहा पहले से प्रदर्शन बेहतर

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का कहना है कि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है, मगर अपेक्षा के अनुरूप नहीं, क्योंकि सरकारी मशीनरी का सत्ता पक्ष ने जमकर दुरुपयोग किया है।

8 लाख मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

ज्ञात हो कि 43 नगरीय निकाय के लिए 11 अगस्त को हुए मतदान में लगभग आठ लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। अध्यक्ष पद के लिए 161 और पार्षद पद के 2,133 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज होना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More