बुरे फंसी राखी सांवत, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

0

बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री राखी सावंत को तो आप जानते ही होंगे। राखी सावंत अपने बयानों और हरकतों की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं। ताजा मामला उनपर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है। इसी मुद्दे को लेकर राखी सावंत पर केस भी दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई लुधियाना की जिला अदालत में चल रही है।

अभिनेत्री राखी सावंत ने बीते गुरुवार को लुधियाना जिला अदालत में बेल बांड भरा था। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। बता दें, राखी को शुक्रवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुई। अदालत ने अब राखी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें 7 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि कोर्ट के आदेश पर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लुधियाना से मुंबई तक चक्कर काटती रही, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आईं और वह बुरका पहनकर गुपचुप तरीके से लुधियाना की अदालत में पेश हुईं और बेल बांड भरा। राखी को अदालत ने यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि वह आज 7 जुलाई को पेशी के समय अदालत में उपस्थित रहें, लेकिन आज राखी अदालत में पेश नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने राखी की जमानत खारिज कर दी।

लुधियाना के एक वकील नरेंद्र आद्या ने अदालत में राखी के विरुद्ध एक फौजदारी शिकायत दायर कर आरोप लगाया था कि राखी सावंत ने एक टीवी चैनल में भगवान श्री वाल्मीकि के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची अदालत ने शिकायतकर्ता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राखी को अदालत में तलब कर लिया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More