यूपी की राजधानी का होगा कायाकल्प, अब और मुस्कान बिखेरेगा लखनऊ, ये है प्लान

0

यूपी की राजधानी लखनऊ को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम का एक्शन प्लान एकदम तैयार है. अधिकारियों के मुताबिक, अगले 4 महीनों में लखनऊ में 600 सड़कें बनाई जाएंगी और शहर में करीब डेढ़ सौ पार्क संवरेंगे. माना जा रहा है कि नगर निगम के चुनाव से पहले तक ये काम पूरे हो जाएंगे. इस साल दिसंबर में नगर निगम के चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर नगर निगम ने लखनऊ को चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है.

नगर निगम के प्लान के मुताबिक, सड़कें और पार्क के अलावा, लखनऊ में करीब साढ़े चार हजार नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी. इसके लिए नगर निगम ने सभी पार्षदों से खराब सड़कों, पार्कों और नाले-नालियों का प्रस्ताव भी मांगा है, जिस पर काम होगा. जल्द ही इन कामों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

सरकारी सूत्रों के अनुसार, नगर निगम लखनऊ में अगले चार महीने में सड़क, पार्क और नाले-नालियों की सूरत बदलने पर करीब 140 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इसके लिए 13 जून को लखनऊ में हुई सदन की बैठक में नगर निगम सदन में बजट भी पास हो चुका है. खुद नगर आयुक्त ने फाइनल बजट जारी किया है.

चुनाव से पहले हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट का निर्माण पूरा हो जाएगा, नाले तैयार रहेंगे और सड़कें भी चमचमाती दिखेंगी. नगर निगम किसी भी तरह चुनाव से पहले इन कामों को पूरा कराना चाहता है. क्योंकि बजट पास हो चुका है, इसलिए अब इंजीनियरों पर चुनाव से पहले काम को पूरा करने का दबाव होगा, क्योंकि सभी पार्षद चाहेंगे कि इसका फायदा उन्हें चुनाव में भी मिले.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More