लखनऊ : नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पकड़ी गई 10,000 बोतलें
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के दिशा निर्देश पर जनपद लखनऊ में अवैध सेनेटाइजर्स उत्पादन को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है
लखनऊ के निशातगंज क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां बिना ड्रग मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के आइसो प्रोपाइल अल्कोहल से बनाई गई सैनिटाइजर की 100 एमएल पैकिंग की 10,000 बोतलें पकड़ी गई है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के दिशा निर्देश पर जनपद लखनऊ में अवैध सेनेटाइजर्स उत्पादन को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।
अवैध स्टॉक को सीज कर दिया गया है और फर्म के प्रोपराइटर नीरज कुमार खरे के विरुद्ध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत सुसंगत धाराओं के तहत थाना निशातगंज में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
Lucknow duplicate sanitizer : पकड़ी गयी है कई फैक्ट्रीज-
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन अरविंद गुप्ता, चीफ ड्रग इंस्पेक्टर सीतापुर समेत चार सदस्य टीम द्वारा की गई है।
इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद में भी नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। ये नकली सैनिटाइजर आइसो प्रोपाइल अल्कोहल की वजह से जल्दी हवा में उड़ जाता है।
यह भी पढ़ें: भदोही : मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, घायल युवक ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें: आगरा : कोरोना के इलाज में रोड़ा बनी युवती और पिता के खिलाफ FIR