यूपी में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में ओला और बारिश का अलर्ट…

Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी, तेज धूप और लू का सितम जारी है. हालांकि जल्द ही गर्मी से राहत मिल की संभावना है. आज से यूपी के मौसम में बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने से पूर्वी यूपी में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग ने हीट वेव और चिलचिलाती धूप के बीच अगले कुछ घंटे में आज बारिश आंधी- तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

यूपी के इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट…

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में आज बारिश के आसार हैं. इस दौरान बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही तेज झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी किया गया है. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.

आज पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को सोनभद्र, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बलिया, देवरिया, महाराजगंज और उसके आसपास ओले गिरने की आंशका है.

ALSO READ : Pahalgam Attack: भारत ने झेलम में छोड़ा पानी, पाक में इमरजेंसी वाले हालात….

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका…

मौसम विभाग के अनुसार आज 22 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट है. ये जिले सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अबेंडकरनगर हैं. इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

ALSO READ : FBI डायरेक्टर काश पटेल का बड़ा बयान, कहा- “भारत को मेरा पूरा समर्थन”…

बीते दिन यूपी के मौसम का हाल…

यूपी में शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा. दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तपिश भी बढ़ी. इस दौरान मौसम शुष्क रहा. वहीं पूर्वी यूपी में लू की स्थिति रही और हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे तक दर्ज हुई. आईएमडी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक 42.8 डिग्री रहा. वहीं दिन ढलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आई. रात में तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ. शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा.