बीच मैदान में प्रेमी ने महिला क्रिकेटर को किया प्रपोज, जानिए फिर क्या हुआ

अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या क्रिकेट के मैदान में देखने को मिला।

महिला बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन उस समय हैरान रह गई जब मैच समाप्त होने के बाद उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।

लेग स्पिनर वेलिंग्टन मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत का जश्न मना रही थी।

तभी उनके ब्वायफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने अमांडा को प्रपोज ​किया।

टेलर मैक्केशनी अपने घुटने पर बैठ गए और रिंग देकर अमांडा को शादी के लिए प्रपोज ​किया।

22 वर्षीय अमांडा अपने प्रेमिका द्वारा किए गए प्रपोजल का हां में जवाब दिया।

देखें Video-

अमांडा के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज रहा। इसकी उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी।

अमांडा ने बताया, ‘जब मैंने टेलर को देखा तो मुझे लगा कि शायद वो टीम के साथ हमारी फोटो लेना चाह रहे है।’

आगे खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि टेलर मुझे इस तरह से प्रपोज करेंगे।

उन्होंने मुझे इस तरह से प्रपोज कर हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बाथटब में दुल्हन का ‘हवा हवाई’ डांस वायरल, देंखे वीडियो

यह भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से गिरीं लेडी गागा, देखें Viral Video

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)