Lockdown के बाद यह घातक कोरोना वायरस पलटवार करेगा, जैसा कि विशेषज्ञ कहते आ रहे थे वैसा ही सीन इन दिनों दिख रहा है। चीन में कोरोना वायरस ने पलटवार किया है। कोरोना का यह पलटवार Lockdown के बाद हुबई प्रांत में हुआ है।
उनमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे
चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक यहां पर 1092 ऐसे केस हैं, जिनमें कोरोना के वायरस तो मिले हैं लेकिन उनमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसमें दूसरे देशों से आए 338 लोग भी शामिल हैं ये सभी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं।
वुहान में ढाई महीनों के बाद लॉकडाउन Lockdown खत्म हुआ है। इसी के साथ चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3339 हो गई है।
यह भी पढ़ें: योगी राज में खनन माफियाओं ने की पत्रकार की हत्या
चीन में 1183 ऐसे मामले, जो बाहर से आए
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि शुक्रवार को चीन में 1183 ऐसे मामले थे, जो बाहर से आए थे। इनमें से 449 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 734 लोगों का इलाज अभी भी किया जा रहा है। इनमें से 37 लोगों की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें: खनन माफियाओं ने रौंद डाले सारस के सैकड़ो अंडे
Lockdown के बाद चीन में लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा
इन आंकड़ों के साथ ही चीन में कोरोना के मामलों की पुष्ट संख्या 81953 पहुंच गई है। इसमें से 1089 वैसे मरीज शामिल हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। कुल मिलाकर 77525 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि चीन में अबतक इस बीमारी से 3339 लोगों की मौत हो गई है।
ज्यादातर मामले बाहर से आए लोगों के
Lockdown के बाद शुक्रवार को 46 नए मामलों की पुष्टि हुई, इनमें से 42 मामले बाहर से आए थे। जबकि 4 मामलों का संक्रमण चीन के अंदर ही हुआ था। इनमें से 3 गुआंगदोंग के थे, जबकि एक केस होलनजियांग का है। चीन में संक्रमण का केंद्र रहे हुबई प्रांत में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 8 मामले बाहर से आए।
1092 लोगों में कोरोना वायरस लेकिन लक्षण नहीं
चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक यहां पर 1092 ऐसे केस हैं, जिनमेंकोरोना के वायरस तो मिले हैं लेकिन उनमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसमें दूसरे देशों से आए 338 लोग भी शामिल हैं ये सभी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं।
दफ्तरों में सुरक्षा उपाय और सख्त
इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से दफ्तरों में सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्त किया जाए। चीन में लगभग दो महीने के बाद लॉकडाउन Lockdown खत्म हुआ है और बड़ी संख्या में विदेशी वापस लौट रहे हैं। लेकिन इस वजह से चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)