CM केजरीवाल ने PM मोदी को दी सलाह, बढ़ा दो लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे है। इस चर्चा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री को अपना सुझाव पेश किया है।
केजरीवाल ने दिया PM को सुझाव-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए। बता दें कि इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सलाह-मशविरा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐसे समय में हुई जब कई राज्य एवं अनेक विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च को लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए।
पीएम मोदी ने दिए थे लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
बुधवार को सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बठक में कहा था कि वह लॉकडाउन बढ़ाने या न बढ़ाने का फसला मुख्यमंत्रियों से बात करके ही लेंगे। इससे पहले उन्होंने संकेत दिए थे कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले ओडिशा और पंजाब लॉकडाउन की अवधि बढ़ा चुके हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता हरेक जिंदगी की सुरक्षा है। लॉकडाउन के विस्तार के मुद्दे पर उन्होंने कई जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है और सभी ने लॉकडाउन की समय सीमा को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा था कि पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन हटाना मुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: ..जब कड़क मिजाज ‘डीएम’ के सीने में रिक्शे वाले ने ‘मासूम-दिल’ दिल देखा
यह भी पढ़ें: आज PM मोदी लेंगे फैसला, लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]