सरहद पार की तीन प्रेम कहानियां: प्यार के लिए छोड़ा देश, एक तो सात समंदर पार से आई भारत!

0

भारत में इन दिनों तीन प्रेम कहानियां चर्चा में हैं. एक सीमा हैदर की जो पाकिस्तान से भारत आई और दूसरी अंजू की जो भारत से पाकिस्तान गई. वहीं तीसरी कहानी पोलैंड से झारखंड आई बारबरा की है. तीनों महिलाओं ने प्यार की खातिर अपना देश छोड़ दिया. तीनों की कहानी अलग-अलग है. सिमा को लेकर भारत में काफी चर्चा चल रही थी, इसी बीच अंजू की कहानी ने सबका ध्यान खींचा.

इन तीनों की प्रेम कहानी में सोशल मीडिया और इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है. किसी को पबजी पर प्यार हुआ तो किसी को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर.
सीमा और सचिन मीणा की प्रेम कहानी से देश का बच्चा-बच्चा वाकिफ है. शादीशुदा सीमा अपना देश छोड़कर अवैध तरीके से भारत में घुस आई. इसके बाद सीमा और सचिन की कहानी पूरे भारत में फैल गई.

सचिन-सीमा की कहानी…

भारत आने के बाद सीमा ने सचिन को अपना पति कहना शुरू कर दिया और उनके साथ आए चारों बच्चे भी सचिन को पापा कहने लगे. सीमा का कहना है कि वह अपने प्यार के लिए भारत आई है. वहीं, जांच एजेंसियां जासूसी समेत कई संदेहों पर उससे पूछताछ करने में जुटी हैं.

इन दोनों की लव स्टोरी एक ऑनलाइन गेम ‘PubG’ से शुरू हुई थी. सीमा ने खुद को 5वीं पास बताया लेकिन उनकी धाराप्रवाह हिंदी पर भी कई सवाल खड़े हुए. वह पहली बार पबजी के जरिए सचिन के संपर्क में आईं, फिर भारत आने का प्लान बनाया. पैसे के लिए अपनी जमीन बेच दी. अपना और चारों बच्चों का पासपोर्ट बनवा लिया. फिर पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल होते हुए भारत आए.

अंजू की कहानी अलग है…

सीमा की तरह अंजू भी सीमा पार कर गई लेकिन वह नसरुल्लाह के लिए राजस्थान से पाकिस्तान चली गई. 34 साल की अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तानी शख्स नसरुल्लाह से दोस्ती हुई और फिर उसे उससे प्यार हो गया. अंजू शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और शादी के बाद वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं. वह अब अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में हैं.

बारबरा-शादाब की प्रेम कहानी…

इन दोनों के बाद एक और कहानी है जो काफी चर्चा में बानी हुई है. जहां एक पोलैंड की महिला को इस कदर प्यार का परवान चढ़ा कि वह अपना देश छोड़कर सात समंदर पर कर झारखंड आ पहुंची. दरअसल बारबरा पोलक यूरोपीय देश पोलैंड की रहने वाली हैं. वहीं, शादाब झारखंड के हज़ारीबाग़ का रहने वाला है. दोनों की जान-पहचान साल 2021 में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हुई. दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि बारबरा अपनी 6 साल की बेटी के साथ झारखंड के एक गांव में रहने चली गईं.

शादाब के गांव में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. शादी के पहले ही शादाब ने बारबरा पोलक और उसकी बेटी को अपना नाम दे दिया है. बारबरा की बेटी शादाब को अभी से ही डैड बुलाती है. बारबरा ने कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा.

Also Read: अब यूपी में पेशाब कांड! आगरा में युवक को पीटने के बाद चेहरे पर किया पेशाब

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More