राम मंदिर का पता नहीं, हनुमान मंदिर जरूर तोड़ेगा LDA !

0

हिन्दुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहाँ हर मजहब के लोग एक साथ रहते हैं, हर खुशियां हर त्यौहार एक साथ मनाते हैं। इस देश की सभ्यता ही उसकी पहचान रही है। यहां की गंगा-जमुनी तहज़ीब सारे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां की करोड़ों जनता अपने-अपने धर्म को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। अगर, बात उनके धर्म की है तो उसके आगे वो किसी की नहीं सुन सकते। भारत की जनता धर्म के लिए स्‍वयं का भी बलिदान कर सकती है। इस देश में सदियों से ये लड़ाई चली आ रही है और इसका मजबूत सबूत है बाबरी मस्जिद का गिरना और राम मंदिर के निर्माण की लड़ाई जारी रहना।

जहां एक तरफ देश में बीजेपी की सरकार आते ही राम मंदिर निर्माण की बातें तेजी से सुनाई पड़ने लगती हैं और मंदिर निर्माण के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में एक ऐसी भी जगह है जहां मंदिर को गिराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के पास ग्राम बेहसा में सिहारी मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां के स्थानीय लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। इस मंदिर के समीप एक तालाब है जहां स्थानीय लोगों ने मछलियां पाल रखी हैं। सिहारी मंदिर वहां के लोगों के लिए एक बड़ी आस्था का विषय है। इस मंदिर में स्थानीय लोग पूजा अर्चना करते हैं।

Also Read : राहुल गांधी के मंदिर प्रेम पर ओवैसी को ऐतराज

हजारों की भीड़ वहां नवरात्र और अन्‍य पर्व पर जमा होती है। दूसरी तरफ तालाब में महिलाएं छठ पूजा के दौरान सैकड़ों की संख्या में सूर्य-उपासना करती हैं। इस मंदिर को लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से गिराए जाने की बात चल रही है। यही नहीं, मंदिर और तालाब को पटवा कर सड़कें बनाने की बात भी की जा रही है जिसकी वजह से यहां की जनता में आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि उनके पूर्वज इस जमीन को मंदिर के नाम पर वर्षों पहले ही रजिस्ट्री करवा चुके हैं। बावजूद इसके लखनऊ विकास प्राधिकरण उनके साथ गलत कर रहा है। वहां की जनता ये नहीं चाहती कि उस मंदिर को गिराकर किसी भी सड़क का निर्माण हो। इसीलिए लोगों ने वहां धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। यहां तक कि स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को सौंपा है और मंदिर को गिराकर सड़क निर्माण कराने पर रोक लगाने की अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण जबरन उनके मंदिर को गिराकर हजारों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहता है।

इनपुट- अविरल श्रीवास्तव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More