कुलभूषण जाधव केस में भारत की बड़ी जीत, फांसी पर लगी रोक
नीदरलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है। अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। साथ ही पाकिस्तान को उसकी सजा की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
आईसीजे ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। जाधव को कांसुलर एक्सेस भी मिलेगा। आईसीजे ने कुलभूषण जाधव को भारतीय नागरिक माना। आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बड़ी किरकिरी झेलनी पड़ी है।
भारत ने की थी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त-
ईरान से अगवा किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय आज फैसला सुनाया।
अगवा किए जाने के बाद जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
भारत ने वियना संधि के प्रावधानों का पाकिस्तान द्वारा घोर उल्लंघन किए जाने को लेकर मई 2017 में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था।
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव की रिहाई का फैसला आज, पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
यह भी पढ़ें: जाधव परिवार के अपमान का ऐसे लिया बदला, भेजा ऑनलाइन जूता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)