वाराणसी में 30 हजार महिलाओं को पीएम बनाएंगे कृषि सखी

-यह प्रमाणन पाठ्यक्रम "लखपति दीदी" कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप

0

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को काशी आ रहे हैं. पीएम इस दौरान प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे. कृषि सखी अभिसरण कार्यक्रम (केएससीपी) का उद्देश्य कृषि सखी के रूप में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीसकरण के माध्यम से ग्रामीण भारत को बदलना है, जिसमें कृषि सखियों को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान किया जाएगा. यह प्रमाणन पाठ्यक्रम “लखपति दीदी” कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप भी है.

9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ की 17वीं किश्त करेंगे जारी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित भी करेंगे. तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने उत्त रप्रदेश के पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए, जो किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी करेंगे. अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है. पीएम-किसान के तहत 3.04 लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

काशी से पीएम जाएंगे नालन्दा बिहार

18 जून की शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे. वह रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे. 19 जून को सुबह करीब 9.45 बजे प्रधानमंत्री नालंदा के खंडहरों का दौरा करेंगे. सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी का काशी में होगा ग्रैंड वेलकम

आगामी 18 जून को काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर उनका ग्रेंड वेलकम होगा. पार्टी की योजनानुसार बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर भव्य स्वागत की योजना बनी है. इतना ही नहीं शहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध तक एवं दशाश्वमेध से लेकर विश्वनाथ मंदिर गेट नम्बर चार तक पूरे यात्रा मार्ग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वय रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्त्ता काशीवासियो संग ढोल, नगाड़ा, डमरू दल के साथ शंखनाद एवं गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर अपने प्रिय सांसद का जोरदार स्वागत करेंगे. लगातार तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रथम काशी आगमन पर न सिर्फ काशीवासी अपितु कार्यकर्त्ता भी बेहद उत्साहित है.

Also Read: बंगाल रेल हादसे पर पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक, रेल मंत्री घटनास्थल को रवाना 

भाजपा ने किया ढोल नागाड़ो संग जनजागरण

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीगंज ग्राम सभा में आगामी 18 जून को किसान सम्मेलन होगा. इसमें 50 हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य है. इसके लिए भाजपा ने व्यापक जनजागरण अभियान चलाया है. आज पूर्वांह से ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं क्रमशः क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा आदि नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल के आस पास हरसोस, मेहंदीगंज, बिरभानपुर आदि गांवों में जुलुस की शक्ल में ढोल नगाड़े संग जनजागरण किया. गांव के एक एक घर में जनसंपर्क कर अन्नदाताओं को किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया. इस दौरान सुरेन्द्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, अश्वनी पाण्डेय, भानुशंकर पटेल, विक्रम पटेल, प्रेमशंकर पाठक, अनिल तिवारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More