बंगाल रेल हादसे पर पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक, रेल मंत्री घटनास्थल को रवाना
हादसे के पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि- PMO
पश्चिम बंगाल से सोमवार को बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जिसमें कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर हो गयी है. इस भीषण रेल हादसे में पांच यात्रियों की मौत और 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, सियालदह की तरफ जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से गलत रूट पर आ रही मालगाड़ी से टक्कर हो गयी. इस टक्कर की वजह से तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. बताया जा रहा है कि, दुर्घनाग्रस्त हुई ट्रेन में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर पीएम और राष्ट्रपति से संवेदना व्यक्त की है.
पीएम मोदी जताया शोक
बंगाल में हुए भीषण रेल हादस पर सीएम ममता बनर्जी और रेल मंत्री के बाद पीएम मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि, ” पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनीवैष्ण जी भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं.”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को पचास से पच्चीस हजार रुपये मिलेंगे.
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने भी बंगाल हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है. मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं.”
Also Read: बंगाल : कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर से बड़ा रेल हादसा, पांच की मौत, कई जख्मी
रेल मंत्री घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रवाना
इस हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग के लिए रवाना हो गए है. वे दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा बागडोगरा एयरपोर्ट के रास्ते जाएगे, घटनास्थल पर जाने के लिए वे सड़क मार्ग का सहारा लेगें.