जानें Female Condom का प्रयोग क्यों है जरूरी ?

0

Female Condom: सेक्स के दौरान किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि आप सावधानी बरतें. कभी-कभी आपका पार्टनर कंडोम का उपयोग करने से मना कर सकता है. वहीं, कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके पार्टनर कंडोम बिल्कुल नहीं लेते, जिससे उनकी सेहत में कई समस्याएं पैदा होती हैं. इस समस्या से निजात के लिए बाजार में उपलब्ध फीमेल कंडोम का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम उठाने से अच्छा है. लेकिन ज्यादातर महिलाओं को इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. यदि आप भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इस लेख की मदद से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं.

क्या होता है फीमेल कंडोम ?

इंटरनल कंडोम को फीमेल कंडोम कहा जाता है. यह एक प्रक्रिया है जो शुक्राणु को गर्भाशय में प्रवेश करने से रोकती है. इसके अलावा, यह गर्भावस्था से बचाव कर सकती है और यौन संचारित संक्रमणों से बचा सकती है.

फीमेल कंडोम का कैसे करें प्रयोग ?

फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करना मेल कंडोम से थोड़ा अलग है और आपके पार्टनर को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि अगर यह टूट गया तो इसका कोई फायदा नहीं होगा. इसका उपयोग करने के लिए आप लेट सकती हैं या किसी कुर्सी पर पैर रखकर इसे वेजाइना में डाल सकती हैं. यह काफी ढीला-ढाला होता है, इसलिए आपको कोई दिक्कत या असहजता नहीं होगी. इसके बाद आपको कंडोम को अपनी जगह पर दबाना होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कंडोम का दूसरा सिरा सिर्फ वेजाइना के बाहरी हिस्से पर रहेगा. अगर आप इसे इस तरह भी नहीं समझ पाती हैं तो किसी गाइनेकोलॉजिस्ट से पूछ सकतीं हैं .

Also Read: जानें बच्चों को Sex Education देने की क्या है सही उम्र ?

फीमेल कंडोम के लाभ

फीमेल कंडोम सिर्फ आपको कई खतरों से बचाता है. इसके अलावा, यह आपको कई बीमारियों से बचाने में भी मदद कर सकता है. यदि सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको सबसे अच्छा बचाव दे सकते हैं.

-फीमेल कंडोम का उपयोग करने वाली महिलाएं अपने यौन व्यवहार पर निर्भर रहती हैं.
-फीमेल कंडोम गर्भधारण को रोक सकते हैं.
-फीमेल कंडोम यौन संचारित बीमारियों से बचाता है.
-सेक्स से 7 से 8 घंटे पहले भी आप इसे वेजाइना में इंसर्ट कर सकती हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More