Wooden Comb Benefits: जानें बालों के लिए क्यों जरूरी है लकड़ी की कंघी ?

0

Wooden Comb Benefits: बाल हर किसी के खुबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं और बालों का हमारी स्टाइल पर काफी असर भी पड़ता है. ऐसे लोग अपने बालों का काफी ख्याल रखते हैं. लेकिन बदलते मौसम के साथ बालों का झड़ना आम सी बात होती है. इस कंडिशन में कई बार महिलाएं परेशान होकर महंगे – महंगे हेयर ट्रीटमेंट करवातीं हैं. लेकिन हर हेयर ट्रीटमेंट में हमारे बालों के लिए लाभदायक हो यह जरूरी तो नहीं है. ऐसे में आपकी इस समस्या का आज हम हल लेकर आए हैं.

दरअसल, बालों को संवारने के लिए हर कोई कंघी का उपयोग करता है. कंघी की गुणवत्ता भी आपके बालों पर बहुत प्रभाव डालती है, हालांकि लोग इसे बात का ज्यादा ख्याल नहीं रखते हैं और जो भी कंघी मिलती है उसी से अपने बाल बना लेते हैं. लेकिन इसको लेकर विशेषज्ञ सही कंघी का उपयोग करने की सलाह देते हैं. इसके लिए लकड़ी की कंघी एक बेहतर विकल्प हो सकती है. वास्तव में लकड़ी की कंघी बाल संवारने के लिए सर्वश्रेष्ठ है. इसमें कई गुण पाए जाते हैं, जो बालों की कई समस्याओं को भी दूर करते हैं. आइए जानते है लकड़ी की कंघी के फायदें…..

स्कैल्प और बालों को स्वस्थ बनाता है

यहां बालों के लिए लकड़ी की कंघी का उपयोग सिर में रक्त संचार को बढ़ाता है और बालों के स्कैल्प की मालिश करता है. यह बालों और स्कैल्प दोनों पर अच्छा काम करता है.

बालों में प्राकृतिक ऑयल को बांटता है

लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल बालों में मॉयश्चर बनाए रखता हैं, जिससे ड्राईनेस की समस्या दूर होती है. इसके अलावा, लकड़ी की कंघी बालों को होलों के बराबर हिस्सों में नेचुरल ऑयल देती है.

बालों के लिए बेस्ट है लकड़ी की कंघी

बालों को कंघी करने से संक्रमण का खतरा कम होता है. इसमें नीम की लकड़ी से बनी कंघी सबसे अच्छी मानी जाती है. नीम की लकड़ा में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव करते हैं.

Also Read: Benefits of Makhana: मखाने में है सेहत का खजाना…

कम करती है पसीने की बदबू

लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से बालों में पसीने की बदबू कम होती है. इतना ही नहीं, चंदन या नीम की लकड़ी से कंघी करने से बालों को अद्भुत स्वाद मिलता है. इसे बाल मजबूत होते हैं.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More