Kiss Day 2025: वैलेंटाइन वीक अपने लास्ट सफर पर आ चुका है. ऐसे में आज का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए कुछ ज्यादा ही खास है. आज 13 फरवरी को हर लव कपल किस डे को सेलिब्रेट कर रहा है. ये एक ऐसा पल होता है जो अपने प्यार को इजहार करने का सबसे बेहतरीन मौका होता है. इस दिन सभी प्रेमी जोड़ा अपने लव पार्टनर को एक प्यारी सी किस देकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का काम करते हैं. ये डे सिर्फ रोमांटिक नहीं, बल्कि अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार और भरोसे को जताने का समय होता है.
किस डे है प्यार भरा मौसम
फरवरी महीने की 7 तारीख से शुरू हुआ ये प्यार भरा मौसम बड़ा ही खूबसूरत होता है. इस प्यार के रिश्तों में दो प्रेमी एक-दूसरे के साथ जीवन भर रहने का वादा करते है. जो बड़ा ही दिलचस्प होता है. हर प्रेमी ये चाहता है कि अपनी प्रेमिका के साथ एक बेहतरीन जीवन जी सके, जिसके लिए दोनों के रिश्तों के बीच काफी भरोसा होना चाहिए, ताकि वो अपने प्यार भरे रिश्ते को काफी लॉग टाइम तक चला सकें.
यही वजह है कि हर कोई फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहता है. वैलेंटाइन डे को लेकर हर कपल अपने प्यार को सरप्राइज देने के लिए कुछ खास करता है. ताकि उसका दिया हुआ ये सरप्राइज गिफ्ट उसके प्यार की यादगार बन सकें. वैलेंटाइन डे बड़ा ही गजब का होता है, क्योंकि इन दिनों में कुछ दिल हमेशा-हमेशा के लिए मिल जाता है तो कुछ बिछड़ जाते है.
जानिए क्यो मनाते हैं किस डे
रोमांस से भरा किस डे आज 13 फरवरी को हर कपल सेलिब्रेट करने को बेकरार हो चुका है. जिसे खास और यादगार बनाने के लिए कुछ दिन पहले से ही प्रेमी जोड़ों ने तैयारियां कर रखी है.कहते है किस करने से रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती है. वहीं यह वैज्ञानिक रूप से भी सिद्ध हो चुका है कि किस करने से शरीर में ऐसे हार्मोन्स रिलीज होते हैं, जो खुशी और मानसिक संतुलन को भी बढ़ावा देते हैं. मजे की बात तो ये है कि देखना होगा कि 14 फरवरी को कितनों का दिल टूटता है और कितनों का जुड़ता है.