नई दिल्ली: आज AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़े फैसले लिए हैं. AAP ने मनीष को पंजाब का प्रभारी नियुक्ति किया है जबकि दिल्ली की जिम्मेदारी गोपाल राय की जगह सौरभ भरद्वाज को दी है. सौरभ को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि गोपाल राय को केजलरीवाल ने गुजरात भेज दिया है. वहीँ, मनीष के साथ सत्येंद्र जैन को भी पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया है.
केजरीवाल ने किया बड़ा फेरबदल…
पार्टी ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि-गोपाल राय को गुजरात को प्रभारी बनाया गया है जबकि उनके साथ दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी बनाया गया है.गोवा में पंकज गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है. वहीँ संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
ALSO READ : कौन हैं विश्वजीत दत्ता? जिसकी एक शिकायत पर सस्पेंड हुए अभिषेक प्रकाश …
चड्डा को नहीं दी गई कोई जिम्मेदारी…
सबसे बड़ी बात यह है कि पहले राघव चड्डा पंजाब के प्रभारी थे लेकिन इस बार फेरबदल में उन्हें कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उनकी राजनीती में सक्रियता कम दिखाई दी है. इस वजह से उनका पंजाब से बाहर हो जाना तय माना जा रहा है. इतना ही नहीं राघव अब केवल राज्यसभा सदस्यह के तौर पर केवल सेवाएं जारी रखेंगे.
ALSO READ : ब्रिटेन में सुपरस्टार चिरंजीवी का जलवा, मिला प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’
मनीष सिसोदिया लगातार पंजाब का कर रहे थे दौरा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब में बड़ा संगठनात्मक बदलाव होने जा रहा है. मनीष सिसोदिया लगातार पंजाब का दौरा कर रहे थे. यह बदलाव तब किया गया है, जब लुधियाना में पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.