जिस गुफा में PM मोदी गए, वो बेड से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा से है लैस

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ में जिस गुफा का ध्यान किया था वह कोई साधारण गुफा नहीं है। इस गुफा में जरूरत के सभी साधन उपलब्ध हैं। इस गुफा को आर्किटेक्ट ने शानदार लुक दिया है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बिजली, पानी और वॉशरूम की उचित व्यवस्था है। गुफा के बाहरी पत्थर को खूबसूरती से सजाया गया है। प्राइवेसी को ध्यान में रखकर लकड़ी के दरवाजे भी लगे हुए हैं।

मेडिटेशन केव का शुल्क 990 रुपये रोजाना-

इस गुफाओं का​ निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर गढ़वाल मंडल विकास निगम की तरफ से किया गया है। इन गुफाओं को मेडिटेशन केव (योग गुफा) नाम दिया गया है।

GMVN अधिकारियों का कहना है कि इसे पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया है। इस गुफा का शुल्क 990 रुपये रोजाना है।

शुरुआत में गुफाओं की कीमत 3000 रुपये प्रतिदिन था लेकिन लोगों के कम आने की वजह से इसका किराया 990 रुपये ​कर दिया गया।

GMVN के अधिकारी का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया कि पहले इस कम से कम तीन दिन के लिए बुक करना पड़ता था लेकिन अब इस शर्त को हटा दिया गया है।

मेडिटेशन केव में बिजली, पानी, चाय, नाश्त, सबकी सुविधा-

गढ़वाल मंडल विकास निगम की जानकारी के अनुसार, मेडिटेशन केव में बिजली, पीने के पानी की सुविधा है और GMVN के अधिकारी निर्धारित समय पर चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम की चाय और रात का खाना उपलब्ध कराते हैं।

वेबसाइट के अनुसार, ‘गुफा पूरी तरह से अलग-थलग है, लेकिन आपात स्थिति में, GMVN प्रबंधक केदारनाथ से किसी भी समय SIP फोन की सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। गुफा में एक घंटी रखी जाती है।’

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में साधना के बाद अब बदरीनाथ पहुंचे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम की पवित्र गुफा में साधना में लीन हुए पीएम मोदी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More