कश्मीर : 3 साल की मासूम से रेप पर भड़का लोगों का गुस्सा
कश्मीर में तीन साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। रेप के विरोध में कश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में बंद आयोजित किया गया है।
बांदीपोरा जिले में 9 मई को हुए कथित रेप के विरोध में धार्मिक संगठन इत्तिहाद-उल-मुस्लिमीन ने बंद का आह्वान किया था। मामले में आरोपी की पहचान ताहिर अहमद मीर के रूप में की गई है।
आरोप है कि आरोपी ने गुरुवार को त्रेहगाम की तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप किया था। पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बांदीपोरा के जिलाधिकारी शहबाज मीर ने मामले की सुनवाई के लिए 14 दिनों के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का भरोसा दिया है।
आरोपी को मृत्युदंड की मांग-
वहीं 13 मई को बडगाम, बारामूला और बंदीपोरा जिले के कई स्थानों पर बाजार और अन्य कारोबार बंद रहे जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में केवल आंशिक बंद रहा। लोगों की मांग है कि आरोपी को मृत्युदंड दिया जाए।
इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने एक प्रमाणपत्र पेश किया है जिसमें उसे नाबालिग दिखाया गया है। अधिकारियों ने उसके सबूतों को फर्जी बताया है क्योंकि उसकी उम्र 20 साल है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के मामले में आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार
यह भी पढ़ें: ‘फिल्में परिवर्तन नहीं ला सकतीं’ : निर्भया के पिता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)