कश्मीर मध्यस्थता : ट्रंप के बयान पर विपक्ष ने पीएम मोदी से मांगा स्पष्टीकरण
कश्मीर मसले पर ट्रंप के बयान को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री को संसद में आकर स्पष्टीकरण देने की मांग की। इस पर संसद के अंदर और बाहर संग्राम जारी है।
इस मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केंद्र में कोई भी सरकार सत्ता में रही हो लेकिन हमारी विदेश नीति यह रही है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और कोई तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इसे जानते हैं।
आगे आजाद ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि हमारे पीएम झूठ बोल रहे हैं लेकिन पीएम मोदी खुद सामने आकर बताएं कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
ट्रंप ने दिया था ये बयान-
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पर उनसे मदद मांगी है और भारत-पाक चाहे तो अमेरिका मध्यस्थता को तैयार है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात को भारत ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर मध्यस्थता पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान सत्य से परे : विदेश मंत्री
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला अपना हवाई क्षेत्र
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)