इस महीने से शुरू हो जाएगा काशी विश्‍वनाथ गलियारा का निर्माण

उत्‍तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी परियोजना काशी विश्‍वनाथ गलियारा का निर्माण इस महीने शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला इस वर्ष मार्च में रखी थी और परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण, मिट्टी जांच और भू तकनीकी जांच का काम समय से पूरा हो गया है।

काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि पुराने मकानों की खुदाई और जमीन को समतल किये जाने के दौरान लगभग 23 प्राचीन मंदिर मिले हैं जिन्हें संरक्षित करते हुए आम लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया है।

अब तक इस प्रोजेक्ट पर 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और निर्माण कार्य इसी महीने शुरू होने वाला है। एक बार पूरा हो जाने के बाद अभी तक तंग गलियों से घिरा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर एक शानदार और खुले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। यह वाराणसी में स्थित है। यह मंदिर पवित्र गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है।

यह भी पढ़ें: मोदी का भरोसा जनता पर था, आपने बरकरार रखा- अमित शाह

यह भी पढ़ें: सैकड़ों जीत से ज्यादा एक हार की चर्चा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)