Kasganj: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर-ट्राली तालाब में पलटी, 15 की मौत 

सीएम योगी ने मृतकों को 2 लाख देने का किया ऐलान

0

Kasganj: संत रविदास जयंती के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रही है श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ा हादसा सामने आया है. यह हादसा उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में हुआ है. इस हादसे की जानकारी देते हुए आईजी रेंज अलीगढ़ शुलभ माथुर ने बताया है कि, सड़क पर जा रही एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर का संतुलन खो बैठा और श्रद्धालुओं से भारा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के किनारे बने तालाब में जा गिरा.

इस हादसे में सात बच्चे और आठ महिलाओं समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गयी है. शनिवार सुबह आईजी अलीगढ़ रेज शुलभ माथुर ने हादसे की जानकारी दी,हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर जिला के आला अधिकारी और पुलिस बल ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

कैसे हुआ हादसा ?

इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए डीएम ने बताया कि, 7 बच्चे और 8 महिलाओं समेंत 15 लोगों के शव तालाब से निकाले गए है. वही तीन लोग जख्मी भी हुए है. हालांकि, अभी बचाव कार्य जारी है. इस हादसे से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी और आसपास के लोगों के साथ पुलिसकर्मी राहत और बचाव में लग गए. तालाब से निकाले गए श्रद्धालुओं को पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है, लेकिन तब तक हादसे से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी.

प्राप्त सूचना के अनुसार, शनिवार सुबह कासगंज के पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली लोगों को गंगा स्नान कराने जा रहा था. तब एक कार आ गई, ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कार को बचाने के लिए संतुलन खो दिया और ट्राली तालाब में जा गिरी. इस दुर्घटना में ट्रॉली में सवार 15 लोग की मौत हो गयी. घटनास्थल पर शोर मच गया है. आसपास के लोग और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं, पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र में श्रद्धालुओं को भेजा गया है.

Also Read: TRAI: अब फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम, जानें कैसे ?

सीएम योगी ने सहायता राशि का किया ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज जिले में हुए सड़क हादसे की सूचना दी है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. CM योगी ने हादसे में मरने वाले लोगों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये देने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने भी सभी घायलों को उचित और मुफ्त उपचार देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More