मुसलमानों को हथियारों की ट्रेनिंग पर मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ तहरीर
मॉब लिंचिंग की तमाम घटनाओं के बीच मुसलमानों को हथियार खरीदने और उनको ट्रेनिंग देने वाले बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी गई है। यह तहरीर सोमवार को मेरठ की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता सुबुही खान ने दी है।
सुबुही खान ने दोनों पर धर्म विशेष को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है। सुबुही खान के अनुसार 20 जुलाई को कल्बे जव्वाद और महमूद प्राचा के बयान देश की खिलाफत करते हैं। इनके बयान वर्ग विशेष के मन में भय फैलाने वाले हैं।
सुबुही खान का आरोप है कि महमूद प्राचा और मौलाना साहब ने लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। सुबुही खान ने कहा है कि महमूद प्राचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगो को हत्यार रखने की अपील की।
क्या है मामला-
दरसल मामला शनिवार (20 जुलाई) का है जब महमूद प्राचा ने मोब लॉन्चिंग के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें मौलाना जव्वाद साहब और मौलाना फ़ाज़रुल मन्नान भी शामिल थे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद था सरकार को यह संदेश देना कि जिस तरह से मॉब लिंचिंग का लोग शिकार हो रहे है, उस पर कोई सख्त कानून बने जिससे देश में अशांति न फैले और देश में लोग मिल कर रहे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मौलाना जव्वाद और महमूद प्राचा ने एससी/एसटी और अल्पसंख्यकों को हथियार खरीदने की नसीहत दी थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि 26 जुलाई को एक कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय को हथियार खरीदने के तरीके की जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दे कि महमूद प्राचा ने भी ये कहा था कानून के तहत हमारा अधिकार है के अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी शास्त्र अप्लाई कर सकता है।मौलाना ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद सिर्फ इतना था कि मॉब लिंचिंग में कोई सख्त कानून बन जाये जिससे बेकसूर लोगों को अपनी जान न गंवाना पड़े और देश में अशांति न फैले।
दूसरी तरफ़ अधिवक्ता सुबुही जो की मेरठ की रहने वाली है जिन्होंने चौक थाने में तहरीर दी है का कहना है कि ऐसे लोगों को भड़काया गया है। हालांकि महमूद प्राचा का कहना है कि हमने सारी बातें कानून की हद में और संविधान के तहत कही है। शास्त्र अप्लाई आत्म सुरक्षा में कोई भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: बागपत : इमाम से मारपीट, जबरन ‘जय श्रीराम’ बोलवाने का इल्जाम
यह भी पढ़ें: घर से जिम के लिए निकले SP नेता अखिलेश यादव की गोली मारकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)