बीबर के गीतों पर झूमे लोग, सितारों का लगा जमावड़ा

0

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी एलबम पर्पस के फेमस गाने ‘मार्क माई वडर्स’ के साथ भारत में अपने पहले कंसर्ट की धमाकेदार शुरुआत की। हजारों की संख्या आए लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। जस्टिन बीबर ने इस मौके पर भारत के लोगों को दुनिया में सबसे अच्छा बताया।

Also read: एक वॉचमैन कैसे बन गया बॉलीवुड का बादशाह, जानें कैसा है नवाजुद्दीन का सफर

जस्टिन बीबर ने बुधवार रात मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जैसे समां ही बदल कर रख दिया। उनकी एक झलक देखने के लिए लोग दीवानों की तरह मचल रहे थे। बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे। जस्टिन ने भी किसी को निराश नहीं किया। इंडिया में परफॉर्म करते हुए देश के राष्ट्र ध्वज के बीच परफॉर्म किया और चलते-चलते सबको नमस्ते भी कहा।

सफेद टीशर्ट और काले शॉटर्स पहने कनाडा के इस 23 साल के सिंगर ने शानदार तरीके से मंच पर कदम रखा। ‘मार्क माई वडर्स’ के बाद उन्होंने ‘व्हेयर आर यू नाउ’ गाया। इस गाने में सहायक डांसर्स ने भी उनका साथ दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में उत्साह उस समय चरम पर पहुंच गया जब बीबर ने कहा, क्या शानदार रात है। यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आप बेहतरीन लोग हैं। आशा है सबसे अच्छी रात के लिए तैयार हैं। उन्होंने स्टेज पर भारत का झंडा फहराया।

जस्टिन बीबर को देखने के लिए आम लोग को उत्साहित थे बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी उनके शो में पहुंची उनके गानों को सुना।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More