शिक्षा को लेकर हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े होना कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि जिस तरह से वहां पर शिक्षा का स्तर गिर रहा है उससे तो साफ जाहिर हो रहा है कि हरियाणा सरकार शिक्षा के प्रति सजग नहीं है। हरियाणा सरकार के लिए जिसमें जींद का उदाहरण सबसे शर्मनाक साबित हो रहा है।
मालूम हो कि जींद जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जहां पिछले करीब तीन साल से कोई भी बच्चा 10वीं क्लास पास नहीं कर पाया है। तीन साल से किसी भी बच्चे का पास न होना राज्य सरकार पर सवालिया निशान जरुर खड़े कर रहा है, कि ऐसी क्या बात है जो पिछले तीन सालों में सरकार शिक्षा के लिए कुछ भी करने में असफल साबित हो रही है।
Also read : गर्मियों के मौसम में इन कपड़ों से खुद को दें एक नया लुक
जिसका जीता जागता उदाहरण जींद का ये सरकारी स्कूल है। स्थानीय लोगों का तो मानना है कि स्कूल में अच्छे टीचरों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई का स्तर गिरा हुआ है। यहां पर बच्चों का फेल होना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी 2015-2016 में दसवीं कक्षा में कुल 15 बच्चे थे। सभी फेल हो गए थे।
उससे पहले 2014-2015 में 10वीं कक्षा में 22 बच्चें थे। इनमें भी एक बच्चा पास नहीं हो पाया था। मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में इसकी जांच शुरू कर दी है, और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)