साबरमती नदी में मिला जसप्रीत बुमराह के दादाजी का शव
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के लापता दादाजी का शव अहमदाबाद के साबरमती नदी से बरामद कर लिया गया है। बुमराह के दादा संतोख सिंह बुमराह (84) दो दिन से लापता बताए जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है। संतोख सिंह बुमराह जसप्रीत के आवास की बजाय अपनी बेटी यानी जसप्रीत की बुआ रविन्दर कौर के आवास पर रुके हुए थे।
संतोख सिंह बुमराह के लापता होने के संबंध में श्रीमती कौर ने 8 दिसंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसका जानकारी वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एम एम जाडेजा ने दी है। जिस दौरान रविन्दर कौर ने एफआईआर दर्ज कराई थी, उस समय उन्होंने बताया था कि संतोख सिंह बुमराह दोपहर डेढ़ बजे से गायब हुए थे और उनका फोन लगातार बंद आ रहा था।
उनका शव आज साबरमती नदी के दधिचि पुल के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है। संतोख सिंह बुमराह का एक वाडियो भी वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने अंतिम इच्छा जसप्रीत से मिलने की जतायी थी और आरोप लगाया है कि उनकी मां उनको जसप्रीत से मिलने नहीं देतीं हैं। बताया जा रहा है कि संतोख सिंह बुमराह का ट्रक चलाने का बिजनेस है। अहमदाबाद में उनकी 3 फैक्ट्री हैं।
Also Read: 6 साल की मासूम के साथ हरियाणा में हैवानियत की हदें पार
आपको बता दें कि 2001 में पीलिया की बीमारी के चलते जसप्रीत के पिता जसवीर सिंह का निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थित काफी बिगड़ गई थी। उनको अपनी तीनों फैक्ट्री भी बेचनीं पड़ी थीं। जिसके बाद 2006 में वह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर चले गए, जहां उन्होंने 4 ट्रक खरीदे। उन ट्रकों को वो किच्छा से रुद्रपुर के बीच चलवाने लगे। जसप्रीत अपने जिस चाचा के साथ वहां रहते व दिव्यांग हैं। जसप्रीत की दादी की मौत 2010 में हो चुकी है।